रुद्रपुर, फरवरी 17 -- काशीपुर संवाददाता। नगर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से एक मासूम बच्चे का हाथ काटने की नौबत आ गई। बच्चे के पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। कार्रवाई की मांग को लेकर बच्चे के माता पिता व सत्य सनातन सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सीओ से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की है। बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी निवासी सरताज आलम पुत्र अब्दुल ने 18 जनवरी अपने पुत्र मौ. शम्स को लूज मोशन के चलते इलाज के लिए गिरीताल स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया था। जहां चिकित्सक ने उससे कहा कि आपके बेटे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा। जिस पर सरताज आलम ने बेटे को वहां भर्ती कर दिया। अस्पताल सबसे पहले बच्चे को एनआईसी में भेज दिया। जहाँ डाक्टर ...