शामली, मार्च 10 -- गांव हसनपुर लुहारी में रविवार को एक पागल कुत्ते ने एक दिन मे 18 बच्चो सहित ग्रामीणों को घायल कर दिया। जिसके बाद देर शाम ग्रामीणों ने डंडों से कुत्तो को मार दिया। जिसके बाद तीन ओर पागल कुत्तो से ग्रामीणों मे दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने कुत्तो को पकड़वाने की मांग की है। गांव हसनपुर लुहारी में पिछले पांच माह से आवारा कुत्तो के हमले से दहशत बनी हुई है। आवारा कुत्तो ने एक माह पूर्व भी एक दिन मे सात ग्रामीणों को काटा था। दो दिन पूर्व एक पागल कुत्ते ने एक दिन मे हमला कर 18 ग्रामीणों को काट घायल कर दिया। जिसके बाद नया बसा मौहल्ले में दहशत का माहौल बन गया था। सभी घायलों को इलाज के लिए थाना भवन सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। रविवार की देर शाम फिर ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को डंडों से मार दिया था। ग्राम पंचायत सदस्य का कहन...