बोकारो, अगस्त 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरजुवा पंचायत के अरजुवा गांव स्थित सामुदायिक भवन के पास सोमवार को एक पागल कुत्ते ने एक पांच वर्षीय बच्चा सहित एक महिला को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। यह घटना सोमवार को दिन के करीब 10:00 बजे की है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने वाहन की व्यवस्था कर कुत्ता के शिकार हुए दोनों लोगों को साथ में लेकर पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और इलाज के लिए भर्ती कराई। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकाश जैन ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगाकर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई। बताया अरजुवा गांव निवासी बसंत मरांडी(5 वर्ष) सोमवार को दिन के 10 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक पागल कुत्ते ने हमला कर उसके बांए कंधे काट दिया, इसी दौरान उसकी फुवा अजमुनि देवी (50 वर...