प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। साहब, मेरी माताजी का देहांत सात महीने पहले हुआ था। मैंने परिवार रजिस्टर में उनके मृत्यु प्रमाणपत्र सहित सभी दस्तावेज लगाकर दे भी दिए। इसके बाद लेखपाल ने मौके पर सत्यापन भी किया। लेकिन आज आवेदन किस जगह है, इसके बारे में भी जानकारी नहीं है। सदर तहसील में अटाला के मुकेश कुमार कुछ इसी तरीके से कर्मचारियों के सामने अपनी समस्या बयां कर रहे थे। उनकी समस्या का समाधान जब कहीं नहीं हुआ तो उन्होंने तहसीलदार से शिकायत की और जब सुनवाई नहीं हुई तो एसडीएम से। एसडीएम ने हस्तक्षेप किया तो कागजात मिले। सरकारी दस्तावेजों में फैमिली आईडी कार्ड को प्रदेश सरकार भले ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज मान रही हो, लेकिन सदर तहसील में कर्मचारियों की अनदेखी से लोग परेशान हैं। जिले के आठ तहसील कार्यालयों में अकेले सदर तहसील में ही सात हजार ...