लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची को त्रुटि रहित व साफ-सुथरी बनाने और सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। बिहार चुनाव में मतदाता सूची को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने 38 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों यानी डीएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी कीमत पर मतदाता सूची में गड़बड़ियां नहीं होनी चाहिए। बीएलओ स्तर पूरी सख्ती की जाए। मतदाता सूची में वोटर की फोटो साफ सुथरी हो। आवास विकास आयुक्त कार्यालय के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए तीसरे चरण में 38 जिलों के डीएम को प्रशिक्षित किया गया। पहले दो चरणों में मेरठ व वाराणसी में 37 जिलों के डीएम को प्र...