मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- राशन डीलरों व विभागीय निरीक्षकों का तालमेल राशन कार्ड धारकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बघरा के एक पीड़ित परिवार ने डीएम को शिकायत कर डीलर की धांधली व मनमानी की पोल खोली। पीड़ितत ने एक ही परिवार के कई सदस्यों की यूनिट अन्य राशन कार्डों में दर्ज करने की जानकारी दी, जिसके बाद डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को तलब कर समस्या का समाधान करने सहित इस प्रकार की अन्य कार्डधारकों की समस्या पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। बघरा के करवाड़ा निवासी राशन कार्ड धारक जयपाल अपने परिजनों के साथ डीएम उमेश कुमार मिश्रा से मिले। उन्होंने डीएम को बताया कि उनके कार्ड में दर्ज उनके बच्चों की यूनिटों का खाद्यान डीलर उपेंद्र कुमार उन्हें नहीं दे रहा है। डीलर ने धांधली कर उनके परिवार की तीन सदस्यों की यूनिट गांव के ही अलग-अलग कार्डों में दर्ज...