हिन्दुस्तान टीम, फरवरी 22 -- पटना जिले के जक्कनपुर छपरा कॉलोनी निवासी संजय कुमार के परिवार के लिए शुक्रवार काला दिन साबित हुआ। परिवार के चार सदस्य सहित छह संबंधी एक साथ रफ्तार के कहर की भेंट चढ़ गये। हादसे में एक साथ परिवार की दो पीढ़ियां खत्म हो गईं। बताया जा रहा है कि रिटायर एनसीसी कर्मी संजय कुमार के परिवार में पत्नी करुणा देवी, पुत्र लाल बाबू सिंह और तीन बेटियां हैं। सड़क हादसे में पति-पत्नी और पुत्र की एक साथ मौत हो गई। ऐसे में उनके घर में अब तीन बेटियां ही बच गयी हैं। साथ में प्रयागराज गयी उनकी भतीजी प्रियम कुमारी के अलावा रिश्तेदार आशा किरण और जूही रानी की भी मौत हो गई। ऐसे में संजय कुमार की दो पीढ़ी खत्म हो गई। बुधवार की रात उनके घर और सगे संबंधी हंसी-खुशी के साथ कुंभ नहाने प्रयागराज गये थे। वहां सभी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डु...