कटिहार, दिसम्बर 28 -- आजमनगर एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकर पंचायत के पलसा गांव में एक परिवार का एक आवासीय तथा एक गैर आवासीय घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव की वजह से आग लगी होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोकर पंचायत के वार्ड संख्या 3 ग्राम पलसा निवासी अंजली कुमारी पति सूरज कुमार साह के घर में अचानक आग लगने से एक आवासीय तथा एक गैर आवासीय घर जलकर राख हो गया।इस अग्निकांड में घर में रखें चावल,गेहूं, बर्तन,कपड़ा,चौकी,दरवाजा,आलमारी 30 हजार नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम को दूरभाष पर दी गई। अंचल अधिकारी ने संबंधित राजस्व कर्मचारी से अग्निकांड की रिपोर्ट तलब किया...