देवरिया, मई 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि 'एक परिवार, एक पहचान' योजना के अंतर्गत फैमिली आई.डी. कार्ड (प्रिंटेड/लैमिनेटेड) अब तैयार हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ये कार्ड संबंधित विकास खंड कार्यालयों में तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिन लाभार्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके फैमिली आई.डी. कार्ड संबंधित कार्यालयों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। ये कार्ड लाभार्थियों को निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। वितरण ग्राम विकास अधिकारी अथवा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के माध्यम से लाभार्थियों के पते पर किया जाएगा। यदि किसी कारणवश कोई लाभार्थी अपना फैमिली आई.डी. कार्ड प्राप्त नहीं कर पाता है, तो वह...