गुड़गांव, मई 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। संयुक्त सचिव पर दो अधिवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के निर्देश पर शुक्रवार को अदालत परिसर में जनरल हाउस मीटिंग हुई। इसमें एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद रहें। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष पर्यवेक्षकों के सामने रखा। पर्यवेक्षक में शामिल पूर्व प्रधान कुल भूषण भारद्वाज ने बताया कि मीटिंग में सभी अधिवक्ताओं से बात की। इस दौरान सभी ने एक पद पर नियुक्त दो अधिवक्ताओं को गलत बताते हुए कहा कि इससे एसोसिएशन के काम में देरी होती है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तक स्पेशल कमेटी को वह अपनी रिपोर्ट भेज देंगे। इसके बाद वह फैसला लेंगे। अधिवक्ताओं ने इस पद के लिए चुनाव कराने की भी बात पर भी जोर दिया है। मार्च में बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा की नामांकन समिति ने संयुक्त स...