शिमला, जुलाई 22 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुई एक शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। वजह है कि इस शादी में दुल्हन तो एक ही थी, लेकिन दूल्हे दो थे। दोनों के साथ उस दुल्हन ने शादी की सभी रस्में पूरी कीं और दोनों को अपना पति बना लिया। हिमाचल प्रदेश के हट्टी जनजाति में इस तरह की शादी की पुरानी परंपरा है। लेकिन आम तौर पर ऐसी शादियां परंपरा के अनुसार गांव के भीतर चुपचाप हो जाती थीं। मगर इस बार तीनों ने हजारों लोगों की मौजूदगी में खुले मंच पर विवाह किया और कैमरों के सामने इसे स्वीकार भी किया। जानकारी अनुसार शादी समारोह में आसपास के गांवों समेत करीब 4 हजार रिश्तेदार व मेहमान शामिल हुए। तीन दिनों तक उत्सव जैसा माहौल रहा और सभी को पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।कौन हैं दुल्हन और पति बने दोनों भाई? दुल्हन सुनीता चौहान कुंहाट गांव से हैं। बड़े भ...