मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी थाने के गेट पर मंगलवार रात एक पति को लेकर दो पत्नियां भिड़ गईं और उनमें जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे के बाल पकड़कर हाथापाई की गई। दोनों महिलाएं युवक को पति बताते हुए हंगामा करती रहीं। दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया गया है। लिसाड़ी रोड पर तारापुरी निवासी युवक का आठ साल पहले नूरनगर निवासी युवती से निकाह हुआ था। दोनों को चार बच्चे भी हैं। करीब एक साल पहले युवती अपने पति और बच्चों को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई। इसके बाद युवक ने तीन माह पहले दूसरी महिला से निकाह कर लिया। अब बच्चों और महिला के साथ युवक रह रहा था। अचानक ही मंगलवार को पहली पत्नी अपने परिवार के साथ युवक के घर पहुंच गई और हंगामा करते हुए बच्चों को साथ ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर ही मारपीट हो गई, जिसके बाद रात में दोनों...