गिरडीह, जुलाई 7 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। एक पखवारे से लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के उत्पादन में आई गिरावट के कारण गरीबों की थाली से हरी सब्जी पूरी तरह गायब हो गई है। सब्जियों की आवक बंद होने से बैगन 70 रुपए तो खक्सी 80 रुपए किलो ग्रामीण बाजार में बिक रहा है। टमाटर 60 रुपए, पटल 40 रूपए, भिंडी 40 रूपए और शिमला मिर्च 140 रुपए के स्तर तक पहुंच गया है। विद्यालयों के मेन्यू में हरी सब्जी होने के बावजूद भी बच्चों को सोयाबीन और आलू की सब्जी से ही संतोष करना पड़ रहा है। इस बाबत कृषक किशुन महतो, वीरेन्द्र वर्मा सहित कई लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सब्जी की खेती पर प्रभाव पड़ा है। रेम्बा के सब्जी विक्रेता अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि बाहर से सब्जी की आवक कम हो गई है जिसके कारण उसके मूल्य में अप्रत्याश...