मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 29 के तीन मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट खराब रहने से बीते एक पखवारे से अंधेरा है। इनमें गन्नीपुर मिश्रा टोला, प्रोफेसर कॉलोनी और चतुर्भुज ठाकुर मार्ग शामिल हैं। सबसे अधिक प्रोफेसर कॉलोनी में सात स्ट्रीट लाइट खराब है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पिछले सप्ताह मरम्मत के लिए पहुंची टीम आधा-अधूरा काम करके चली गई। अधिकतर जगहों पर तकनीकी गड़बड़ी को ठीक नहीं किया गया। नतीजतन शाम होते ही मोहल्ले की सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। इस संबंध में नगर निगम को भी जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...