हजारीबाग, नवम्बर 18 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा में एक पखवारे के भीतर तीन प्रवासी मजदूरों की मौत से गांव में मातम पसरा है। एक-एक कर तीन मजदूरों की मौत से लोग हतप्रभ है। सोमवार को भी गांव में एक प्रवासी श्रमिक घनश्याम सिंह उर्फ गुलटेनियां का शव पहुंचते हीं परिजनों की चीत्कार से गांव में मातम पसर गया। बताया जाता है कि एक माह पूर्व वह घर की खराब माली हालत को देखते हुए कमाने के लिए मुंबई गया था। वहां रहकर उसे काम करते मात्र तीन-चार दिन हीं हुए थे कि इसी बीच अपने कमरे में अचानक वे अचेत होकर गिर पड़े। उनके साथ रहने वाले उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, इसके पूर्व बीते 26 अक्तूबर को प्रवासी मजदूर रघुनाथ सिंह उर्फ सोमर सिंह क...