बक्सर, सितम्बर 9 -- धरना स्थगित एसडीओ के पहल पर धरनास्थल पर पहुंचे बीडीओ व नप के प्रतिनिधि होल्डिंग टैक्स सहित 28 सूत्री मांगों को लेकर शुरु किया गया था धरना फोटो संख्या-11, कैप्सन- मंगलवार को होल्डिंग टैक्स के विरोध में चल रहे धरने को समाप्त कराते बीडीओ व सिटी प्रबंधक। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। एक पखवारे के भीतर मांगो पर लिखित जवाब देने के आश्वासन पर सामाजिक मंच का अनिश्चतकालीन धरना दूसरे दिन स्थगित हो गया। सामाजिक मंच के संयोजक प्रदीप शरण के नेतृत्व में नगर परिषद के पुराने भवन के परिसर में मंच का अनिश्चतकालीन धरना सोमवार से शुरु हुआ था। मंच ने लिखित समझौते के दौरान कहा कि यदि समय से लिखित जवाब नहीं मिला, तो दशहरा के बाद जुझारू संघर्ष की शुरुआत की जाएगी। सामाजिक मंच नगर परिषद क्षेत्र में लगाएं गए मनमाना होल्डिंग टैक्स के विरोध में पिछले ...