देवघर, सितम्बर 6 -- चितरा प्रतिनिधि लंबे इंतजार के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल, एसपी माइंस (ईसीएल) चितरा के बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। लगभग एक पखवारा से ठप पड़ी स्कूल बस सेवा शनिवार से अपने निर्धारित मार्गों पर पुनः संचालित होने जा रही है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि स्कूल बसों की समस्या को लेकर जिला परिवहन अधिकारी और मोटर वाहन निरीक्षक ने गत 20 अगस्त को स्कूल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वाहनों के कागजात जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सभी बसें तभी संचालित होंगी, जब तक उनके वैध कागजात और अनिवार्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित न हो जाए। इस कारण बसों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि अब सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और सक्षम प्राधिकारी...