जमुई, जून 27 -- सोनो । निज संवाददाता पिछले एक पखवारे से पानी के एक एक बूंद के लिये तरस रहे बाजार वासियों का सब्र का बांध बुधवार को टूट गया और दर्जनों के संख्या में महिला पुरुष बाल्टी,डब्बा,तसला आदि बर्तन लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव करते हुए बबाल काटा साथ ही विभाग पर लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाते हुए विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लोगो का पिछले एक पखवारा से पेयजलापूर्ति बन्द है। पीने के पानी समेत अन्य जरूरतों के लिये इधर उधर भागना पड़ा रहा है लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पानी के लिये आंदोलन कर रहे लोगों को सीओ सुमित कुमार आशीष ने समझा बुझाकर तथा आज शाम तक हर हाल में पेयजलापूर्ति वाहल करा देने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। बता दे पिछले 18 जून को दोनो पंप चालकों की एक साथ...