गंगापार, अक्टूबर 4 -- भारतगंज। मांडा क्षेत्र के महुवारी खुर्द गांव के पसियान बस्ती का दो सप्ताह से 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ पड़ा है, जिसे अब तक विद्युत विभाग द्वारा बदला नहीं गया। बस्तीवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, वहीं दुर्गा पूजा पंडाल भी बिजली के अभाव में अंधकारमय रहा। बिजली न होने से पीने के पानी की समस्या ने भी लोगों को बेहाल कर दिया है। गांव के प्रधान तस्लीम ने बताया कि विभाग में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है, बावजूद इसके ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताई है और जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है, क्योंकि गाँव में बरसाती पानी का निकास न होने से अंधकार में मच्छर जनित रोगों से लोग बीमार भी हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...