मिर्जापुर, अगस्त 10 -- हलिया हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव का पखवाड़े से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिससे बरसाती सीजन में उमस भरी गर्मी के बीच ग्रामीण उपभोक्ताओं की दिन की चैन और रातों की नींद हराम हो गई है। बिजली के अभाव में पेयजल की किल्ल्त भी बनी हुई है। ग्रामीणों की शिकायत है कि बिजली विभाग के टोल फ्री नंकर 1912 पर शिकायत करने के बाद भी सुनाई नहीं की गई। जिससे बस्ती के लोग अंधेरे में रहने को विवश है। ट्रांसफार्मर को न बदले जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष गहराता जा रहा है। बिजली के अभाव में रात में मच्छरों के हमले से चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। वहीं स्वच्छ पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन लोगों ने इनवर्टर है उसकी बैट्री चार्ज न होने से शो-पीस बन गई हैं। मोबाइल फोन तक चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उध...