बांका, अक्टूबर 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कैथा टीकर गांव में पेयजल की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। गांव में पीएचईडी द्वारा लगाए गए नल-जल योजना के पानी की टंकी करीब एक पखवाड़े पूर्व फट गई लेकिन अब तक इसे बदला नहीं जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी नहीं मिलने से पूरे गांव में पेयजल संकट छाया हुआ है। करीब एक पखवाड़ा पूर्व टंकी फटने की सूचना वार्ड सदस्य द्वारा विभाग के अधिकारियों को दी गई। उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही टंकी बदल दी जाएगी लेकिन आज तक इसे नहीं बदला गया है। ग्रामीण अनुज सिंह, महीप सिंह आदि ने बताया कि गांव में चापाकल या कुएं में भी पानी नहीं आता है जिससे लोगों को स्नान करने या कपड़े धोने के पानी की बात तो दूर पीने के पानी भी नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणो...