गंगापार, फरवरी 6 -- हाटा विद्युत् उपकेंद्र के गांवों को एक पखवाड़े तक दिन में छह घंटे लगातार बिजली नहीं मिल पाएगी। जानकारी एसडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्या ने दी कि उपकेंद्र से संबंधित गांवों में मरम्मत एवं अनुरक्षण के कारण एक पखवाड़े पांच से बीस फरवरी तक हाटा उपकेंद्र से संबंधित डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों को दोपहर बारह बजे से सायं पांच बजे तक बिजली नहीं मिल पायेगी। इस दौरान अनुरक्षण एवं विद्युत् उपकेंद्र से संबंधित गांवों के तार, पैलेट आदि का मरम्मत होगा, ताकि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...