हाथरस, जुलाई 15 -- -सोमवार को हरी झंडी दिखाकर सीएमओ ने अभियान का किया शुभारंभ। हाथरस। जिले में 14 से 31 जुलाई तक मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सोमवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएमओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े पर जागता उ सारथी वाहन को रवाना किया गया। यह अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया अभियान के दौरान नव दंपतियों से संपर्क कर स्थाई एव अस्थाई परिवार नियोजन के ससाधनों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में योग्य दंपतियों से संपर्क का दो या दो से अधिक संतान वाले दंपतियों को स्थायी परिवार नियोजन को लेकर जागरूक करेंगे। एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि परि...