हापुड़, दिसम्बर 4 -- यूपी के हापुड़ में एक महिला ने अपने पति और उसके पांच दोस्तों पर उसकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर उसको मारापीटा। इसके बाद हाथ-पैर पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट को प्रेस से जला दिया। इस संबंध में महिला ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने इसके बाद कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना बाबूगढ़ पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 17 वर्ष पहले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी मनोज से हुई थी। आरोप है कि उसका पति चरित्रहीन है। आरोप है कि 24 सितंबर की रात करीब 11 बजे श्रीचंद न...