अमरोहा, जुलाई 19 -- पिकअप व स्कूल वैन हादसे से यूं तो हर कोई गमगीन है लेकिन दो परिवारों के लिए ये हादसा जिंदगीभर का दर्द दे गया। एक परिवार ने अपनी नन्ही प्यारी सी बेटी को खो दिया तो दूसरे से होनहार बिटिया सदा के लिए जुदा हो गई। मौतों से संबंधित परिवारों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक हादसे में मृत पांच वर्षीया अनाया के पिता मोहल्ला कायस्थान निवासी सत्यप्रकाश सैनी पेशे से वकील हैं। मां रूबी पेशे से शिक्षिका हैं। सात वर्षीय बेटे हिताश व पांच वर्षीया बेटी अनाया के साथ दंपति बेहद खुश थे। अनाया की हादसे में मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि अनाया व हितांश का आईपीएस स्कूल में दाखिला कराने के साथ ही रूबी ने भी चालू सत्र से इसी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था। हादसे में जहां अनाया की मौत हो गई तो वहीं हितांश...