नई दिल्ली, जुलाई 1 -- इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में सोमवार 30 जून को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। मैच के दूसरे दिन सरे की टीम ने डरहम के खिलाफ अपनी पहली पारी को घोषित किया। उस समय टीम का स्कोर 820/9 था। सरे की टीम के लिए एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक और तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। पूरी टीम दो दिन में भी ऑलआउट नहीं हुई और आखिरकार पारी घोषित करने का विकल्प कप्तान ने चुना। इस तरह एक महारिकॉर्ड सरे की टीम ने बनाया। 180 साल से ज्यादा लंबे अपने इतिहास में कभी भी इस टीम ने इतने रन नहीं बनाए। ओवल में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें डॉम सिबली ने 305 रनों की मैराथन पारी खेली। 10 घंटे वे क्रीज पर रहे। इसके अलावा डैन लॉरेंस, विल जैक्स और सैम करन ने भी शतक जड़े। इस तरह टीम 820 रनों तक पहुंची। सरे क्रिकेट क्लब के इतिहास में पहली बार 180 साल से ज्...