नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- दिल्ली में एक सड़क हादसे में तीन लोगों को खोने वाले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पारिवारिक मिलन से शुरू हुआ सफर कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। दावत खाकर निकले दादा, पोता और बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। सहारनपुर से आई एक बेटी दिल्ली के उत्तम नगर में अपनी बहन के घर दावत खाने पहुंची थी। वहां परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे थे। रात को खाना खाने के बाद 60 साल के मोहम्मद शाहिद अपने बेटे फैज और पोते हमजा के साथ यमुना विहार के लिए निकले, लेकिन तीनों घर नहीं पहुंच पाए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान एक अन्य कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो ...