रायबरेली, अप्रैल 27 -- रायबरेली,संवाददाता। जिले की कानून व्यवस्था चुस्त और दुरूस्त बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने एक निरीक्षक समेत विभाग के 68 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी वीआईपी सेल से अतिरिक्त निरीक्षक सलोन, उपनिरीक्षक आदित्य कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी वीआईपी सेल, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कनौजिया को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी एएचटीयू और यहां तैनात रहे अरविंद सिंह को हरचंदपुर थाने की गुल्लूपुर चौकी प्रभारी बनाया। इसी तरह से रामकृपाल सिंह को गुल्लूपुर से पुलिस लाइन, लोकेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया। पुनीत मलिक को पुलिस लाइन से लालगंज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया। प्रवीण कुमार सिंह को लालगंज पु...