बदायूं, मई 12 -- जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के नाम पर एसएसपी ने एक बार फिर से एक निरीक्षक सहित आठ उप निरीक्षक व 35 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को इधर उधर किया। सभी से पदभाग ग्रहण करने का को कहा गया है। तबादला सूची में अपराध शाखा में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को प्रभारी आरटीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसआई कमलेश सिंह को थाना कादरचौक से सहसवान कोतवाली, सुरजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बगरैन थाना वजीरगंज भेजा है। राजीव चौहान को बगरैन चौकी से चौकी प्रभारी रिसौली बिल्सी कोतवाली भेजा गया है। कैलाश चंद्र को चौकी प्रभारी रिसौली से चौकी प्रभारी बिल्सी नाका उझानी कोतवाली, अशोक कुमार वर्मा को हजरतपुर थाने से न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया। विनय यादव को उझानी कोतवाली की अब्दुल्लागंज चौकी से बिसौली कोतवाली, ...