अमरोहा, जुलाई 14 -- अग्रोहा विकास ट्रस्ट से संबंद्ध अग्रवाल सभा का दो वार्षिक चुनाव रविवार सुबह नगर में हुआ। मात्र एक नामांकन दाखिल होने की वजह से अध्यक्ष पद के लिए उमेश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राम रतन अग्रवाल को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। उन्होंने भरोसा दिया कि वह अग्रवाल सभा के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। अग्र बंधुओं की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष डा. शिव चरण दास, मनोज अग्रवाल, कृष्ण अवतार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, मनोज गोयल, मुकेश गोयल, मयंक अग्रवाल, आदेश मित्तल, सुनील अग्रवाल, राकेश बंसल उर्फ कालू, मुकेश अग्रवाल, निक्कू अग्रवाल, पौरष अग्रवाल, तहसील बार के अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल व सुभाष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...