खगडि़या, सितम्बर 20 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के डुमड़िया बुजुर्ग गांव की एक महिला ने थाना में आवेदन देकर दुष्कर्म के प्रयास की घटना में एक ज्ञात व तीन अज्ञात सहित चार पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि घटना गत 12 सितंबर की देर रात की है। घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक नामजद पुलिस के गिरफ्त से दूर है। दिए आवेदन में पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि गत 12 सितंबर 25 को रात करीब 11 बजे वे अपने घर में सो रही थी। इसी बीच उनके ग्रामीण राजकुमार मिश्रा उर्फ बिलठा घर में घुस गया। नींद में सोई महिला के मुँह बंद कर दिया तथा उसके द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर मुक्का से उसके मुंह पर प्रहार करने लगा। किसी तरह अपने मुंह से कपड़ा को खोलकर हल्ला करने लगी। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार नें...