संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मेड़रापार की एक दलित महिला ने कुछ लोगों पर अपने बेटे को मारने पीटने व जतिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में रेशमा पत्नी अशोक कुमार ने आरोप लगाया है कि 2 नवम्बर की रात 10.30 बजे के लगभग उनका बेटा शिवम ग्राम बुन्दीपार से आर्केस्ट्रा का नाच देखकर वापस आ रहा था। तभी बुन्दीपार के समीप गाली गलौज व कहासुनी को लेकर आदित्य पुत्र जगत व इसके अन्य तीन साथी नाम पता अज्ञात निवासी पकड़िया थाना बखिरा ने हमारे बेटे को जाति सूचक गाली देते हुए लात-घूसा व लाठी डंडा से मारा पीटा। जिससे हमारे बेटे को काफी चोटें आई हैं। जान से मारने की धमकी देते हुए बेटे का मोबाईल भी तोड़ दिए...