नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले मनोज पाहवा और सीमा पाहवा आज इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। सीमा पाहवा को पॉपुलर सीरियल हम लोग की बड़की से लेकर बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान और रामप्रसाद की तेरहवीं जैसी फिल्मों से याद किया जाता है। वहीं मनोज पाहवा ऑफिस ऑफिस के मुसद्दीलाल भाटिया से लेकर मुल्क, जॉली एलएलबी और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं। स्क्रीन पर गंभीर और हल्के-फुल्के दोनों ही तरह के किरदारों में जान डाल देने वाले इस स्टार कपल की असली जिंदगी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी दरअसल, 80 के दशक में जब टीवी सीरियल हम लोग ने हर घर में पहचान बनाई तो उसी दौरान मनोज और सीमा दोनों थिएटर से भी जुड़े रहे। एक नाटक आधे-अधूरे की शूट...