नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- COPD Awareness Month 2025 : नवंबर को हर साल सीओपीडी जागरूकता माह 2025 (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के रूप में मनाया जाता है। इस विशेष महीने को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के बीच फेफड़ों से जुड़ी इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके लक्षणों को सही तरीके से पहचानने के लिए प्रोत्साहित करना है। लोग अकसर सीओपीडी और अस्थमा जैसे सांस से जुड़े रोग को एक समझने की गलती कर बैठते हैं। लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि दोनों के बीच काफी फर्क है। सीओपीडी अक्सर धूम्रपान की वजह से होता है और समय के साथ और खराब होता जाता है, जबकि अस्थमा अक्सर बचपन में शुरू होता है और ट्रिगर (जैसे एलर्जी) के कारण होता है, जिसके लक्षण आते-जाते रहते हैं।क्या कहते हैं एक्सपर्ट सीके बिड़ला अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल...