नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना चल रहा है। इस पवित्र माह महादेव के भक्त भोलेबाबा को प्रिय चीजें शिवलिंग पर अर्पित करने के अलावा खुद भी धारण करना पसंद करते हैं। ऐसी ही भगवान शिव को प्रिय चीज का नाम रुद्राक्ष है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष को भगवान शिव का आंसू माना गया है, जो ना सिर्फ शिव भक्तों की नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करता है बल्कि इसे धारण करने से व्यक्ति के मन, शरीर और स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ता है। रुद्राक्ष का संबंध सिर्फ धार्मिक आस्था से ही जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह सेहत के लिए भी एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। बहुत लोग इस बात को जानते हैं कि रुद्राक्ष एक मुखी नहीं बल्कि 21 मुखी तक हो सकते हैं। जिनके सेहत के लिए भी अलग-अलग फायदे होते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि किस समस्या के लिए व्यक...