आजमगढ़ मऊ, मार्च 6 -- योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के अगले ही दिन सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा से सीट बंटवारे पर ऐसी बातें कहीं जिसे दबाव की राजनीति कहा जा सकता है। अभी तक रालोद को दो सीट, अपना दल एस को दो सीट और सुभासपा को एक सीट देने की बातें सामने आई थीं। इसके उलट ओपी राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि घोसी फाइनल है गाजीपुर और बलिया पर बातचीत चल रही है। घोसी में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि कल पार्टी की बैठक में इस पर फैसला हो जाएगा। राजभर का ज्यादा जोर बलिया पर रहा। बलिया में बड़ी सभा भी सुभासपा ने आयोजित की है।  इसके साथ ही कहा कि विपक्ष के पास लड़ने की ताकत नहीं है। एनडीए बहुत मजबूत है। इसके चलते केंद्र में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। यह भी कहा कि प...