नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- एक सामान्य इंसान या कोई भी जानवर का बच्चा एक ही बार पैदा होता है। एक बार वह संसार में आ गया तो फिर आ गया लेकिन मेडीकल साइंस की प्रगति ने एक इंसानी बच्चे को दो बार पैदा होने का सौभाग्य दिया है। जी हां दो बार.. यूके में यह कारनाम हुआ है। हुआ कैसे.. आइए बताते हैं। दरअसल, ऑक्सफोर्ड में शिक्षिका के रूप में कार्यरत लूसी इसाक को अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कराए गए अल्ट्रासाउंड्स से ओवेरियन कैंसर का पता चला। जब डॉक्टर से इसके बारे में पूछा गया कि क्या बच्चे के पैदा होने के बाद इसका इलाज करवाया जा सकता है.. तो डॉक्टर का जवाब नहीं था.. उनका मानना था कि इससे कैंसर के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। मां और बच्चा दोनों की जान पर आए इस खतरे को देखते हुए लूसी और पति ने गर्भावस्था के दौरान ही इलाज करवाने का फैसला किया। अक्तूबर में 20 सप्...