मथुरा, दिसम्बर 19 -- हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन का फोकस जल कर मृत लोगों की शिनाख्त करने पर है, ताकि परेशान हो रहे उनके परिजनों को जानकारी हो सके। डीएनए की जांच को सैम्पल लिये जा रहे हैं। अभी तक लापता व्यक्ति के एक परिजन का डीएनए सैंपल लिया जा रहा था लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने एक नहीं खून के रिश्ते वाले दो लोगों के सैम्पल कराने का निर्णय लिया है ताकि एक सैम्पल से मिलान न हो तो दूसरे से हो सके। अभी 16 शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जो लोग नहीं मिल सके हैं, उनके परिजन परेशान हैं। पुलिस प्रशासन ने सभी जले हुए शवों के डीएनए जांच के सैम्पल कलैक्ट कराकर फोरेंसिक लैब को भिजवा दिये, ताकि उनके परिजनों को सैम्पल लेकर उनका मिलान कराया जा सके। हादसे की जानकारी के बाद से ही जिनके लोग नहीं मिल रहे हैं, उनके परिजन अपने की शिनाख्त को डीएनए जांच को सैम्...