नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- आज दुनियाभर में विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया जा रहा है। यह खास दिन हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य एनेस्थीसियोलॉजिस्टों के योगदान को सलाम करते हुए लोगों को बिना दर्द के सर्जरी के महत्व को बताना है। एक आम व्यक्ति सर्जरी से लेकर दांत निकालने और टांके लगाने के लिए यूज किए जानें वाले एनेस्थीसिया को एक ही समझता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एनेस्थीसिया के भी कई प्रकार होते हैं, जो अलग-अलग स्थिति को देखते हुए दिया जाता है। बता दें, एनेस्थीसिया एक नहीं बल्कि 4 तरह का लोकल एनेस्थीसिया, रीजनल एनेस्थीसिया, जनरल एनेस्थीसिया और सेडेशन होता है। आइए जानते हैं किस समस्या में कौन सा एनेस्थीसिया दिया जाता है।लोकल एनेस्थीसिया लोकल एनेस्थीसिया हमेशा शरीर के एक छोटे से हिस्से जैसे त्वचा या छोटे ऊ...