जयपुर, जुलाई 31 -- जयपुर में साइबर अपराधियों ने एक 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को आठ दिन तक मानसिक रूप से कैद में रखकर 80 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लगातार वॉट्सऐप कॉल करता रहा। महिला को धमकाया गया कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ गया है और गिरफ्तारी से बचना है तो अधिकारियों का सहयोग करना होगा। इसी डर के चलते उन्होंने 23 से 30 नवंबर 2024 के बीच 80 लाख रुपए एक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जैसे ही महिला को ठगी का अहसास हुआ, उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की। जांच शुरू हुई तो एक-एक परत खुलती चली गई। रकम जिस बैंक अकाउंट में गई थी, उसका मालिक निकला सोवन मंडल (30) निवासी हावड़ा, पश्चिम बंगाल। पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके खाते से रकम को आगे 1...