बलिया, अक्टूबर 10 -- बलिया। जनपद में धान क्रय के संबंध में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि धान की खरीदारी एक नवंबर से प्रारंभ की जाएगी। सभी विकास खण्डों में कितने धान क्रय केंद्र हैं, इसकी ब्लॉकवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। एमआईओ को निर्देश दिए कि तीन माह नवंबर और दिसंबर 2025 तथा जनवरी 2026 तक ही खरीदारी की जाएगी। लिहाजा ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। सभी 54 क्रय केन्द्रों पर होर्डिंग लगाने को कहा। बताया कि बलिया मंडी में तीन तथा रसड़ा मंडी में दो धान क्रय केंद्र स्थापित होगा। डीएम ने सभी संबंधित एमआईओ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि गोदाम की क्षमता पर्याप्त हो। वाहन पार्किंग की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों का ऑनलाइन ...