अररिया, अक्टूबर 31 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर एक नवंबर से धान की खरीद शुरू हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। इस बार जिले को ऐसे तो विभाग से अबतक कितनी धान की खरीद होनी है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है मगर जिला स्तर पर पिछले वर्ष का लक्ष्य यानि एक लाख 41 हजार 338 एमटी को फिलहाल लक्ष्य मानकर धान की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिये अबतक 72 समिति का चयन कर लिया गया है। इसमें 66 पैक्स और छह व्यापार मंडल शामिल हैं। जिले में इस बार पिछले साल की तुलना समर्थन मूल्य बनाया गया है। इस वर्ष सामान्य धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल जबकि ग्रेड ए धान 2389 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। पिछले साल की तुलना इस बार समर्थन मूल्य में 69 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल जिले में एक लाख ...