फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। प्रदेश सरकार एक नवंबर से हरियाणा के सभी 22 जिलों में रजिस्ट्री की नई ऑनलाइन प्रणाली शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही पुरानी पेपर प्रणाली को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए मंगलवार को वित्तीय आयुक्त सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक हुई। जिसमें जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने हिस्सा लिया। तीन नवंबर से पहले खरीदे गए स्टाम्प पेपर 15 नवंबर तक मान्य रहेंगे उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि नई प्रणाली के तहत अब संपत्ति की रजिस्ट्री पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इससे दस्तावेजों की भौतिक प्रतियों की जरूरत खत्म हो जाएगी और सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगे। नागरिक पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्री दस्तावेज आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। उन्होंने बताया ...