प्रयागराज, अगस्त 12 -- इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मतदेय स्थलों को लेकर निरीक्षण शुरू हो चुका है। नए ब्लॉक और वार्डों के शामिल होने के बाद मतदेय स्थलों में बदलाव संभव है। इस चुनाव में मतदाता केवल वे लोग बन सकते हैं जिसे स्नातक किए हुए तीन साल हो गए हों। निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ अफसरों ने बताया कि अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 होगी। यानी अक्तूबर 2022 तक स्नातक करने वाले मतदान कर सकेंगे। नामांकन सूची पुनरीक्षण के लिए आयोग की ओर निर्देश आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...