गया, जुलाई 21 -- गया शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए सहकारिता मंत्री एवं गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने गया जंक्शन के निकट स्थित एक नम्बर रेल गुमटी पर पैदल व मोटरसाइकिल ओवर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट कराया है। पत्र में उल्लेख है कि रेलवे प्लेटफॉर्म के विस्तार के कारण यह गुमटी स्थायी रूप से बंद कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों, छात्रों और व्यापारियों को दूसरी ओर जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यह असुविधा क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है और इसका शीघ्र समाधान आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...