हरिद्वार, मई 6 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलकर एक नंबर घाट से लेकर सप्त ऋषि घाट तक बने बंधे के सौंदर्यीकरण का आग्रह किया। भाजपा पार्षद आकाश भाटी ने बताया कि इस क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और संत समाज के सदस्य ध्यान, साधना व गंगा दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित यह बंधा वर्षों से उपेक्षित है, जबकि इसका सौंदर्यीकरण धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे सकता है। पार्षद भाटी ने शिव मंदिर (घाट नंबर 1) के पास एक मुख्य प्रवेश द्वार (गेट) बनाने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...