पटना, फरवरी 5 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर अक्सर नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं। अब बुधवार को तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे। राजभवन में तेजस्वी यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मिल कर तेजस्वी यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर चर्चा की है। तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात से पहले मीडिया से बातचीत भी की है। तेजस्वी यादव ने ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। पुलिस-प्रशासन को जनता की सेवा और रक्षा में लगना चाहिए। लेकिन वो रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बन चुकी है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं। यह भी पढ़ें- शादी से 2 दिन पहले लड़की को उठा ले गए...