इंदौर, जुलाई 23 -- अक्सर हम तस्वीरों में एक धड़ और दो या कई सिर वाली देवी देवताओं की तस्वीरें देखते हैं। ब्रह्मा जी के चार सिर बताए गए हैं। इन्हीं में से एक सिर को भगवान शिव ने काट दिया था। रावण के बारे में भी वर्णन है कि उसके 10 सिर थे। लेकिन इंदौर में एक ऐसी घटना हुई है जो चर्चा का विषय बन गई है। इंदौर के एक अस्पताल में दो सिर वाले नवजात का जन्म हुआ है। एक बॉडी और दो सिर वाले अनोखे जुड़वां बच्चों के जन्म से डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की लगभग हर महीने की जांच के बावजूद डॉक्टरों को गर्भ में पल रहे इन बच्चों के बारे में कैसे पता नहीं चला। बताया जाता है कि एमटीएच अस्पताल में इन बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ। महिला अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में भर्ती हुई थी। नवजात अभी अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती हैं। अस्पताल का ...