नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- शाम के नाश्ते में जब भी कुछ स्पेशल बनाना हो तो सबसे पहले क्रिस्पी पकौड़े याद आते हैं। लेकिन अगर आप अक्सर एक जैसे प्याज के पकौड़ियां बनाकर और खाकर बोर हो चुकी हैं तो एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 तरह के पकोड़ों को बनाने का तरीका नोट कर लें। मेहमान को घर आना हो या घर वालों के लिए कुछ स्पेशल बनाना है। इन पकौड़ों को बनाकर जरूर ट्राई करें।ब्रेड रोल ब्रेड के खोल में चटपटे मजेदार आलू भर कर ब्रेड रोल तैयार करें। ये सबसे आसान और मजेदार रेसिपी है। जिसे हरी चटनी से साथ लोग खाना पसंद करते हैं। तो आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।कॉर्न पकौड़े स्वीट कॉर्न को कच्चा ही पीसकर पेस्ट बना लें। इसमे प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च, चाट मसाला और जरूरी मनचाहे मसाले मिलाकर साथ में मैदा बाइंडिंग के लिए डालें। अब इस घोल से मजेदार क्रिस...