अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- यूपी के अलीगढ़ में एक दो नहीं बल्कि 12 दुल्हनों ने ऐसा कांड कर दिया है। जिससे अब युवक शादी करने से भी कतरा रहे हैं। दरअसल करवाचौथ पर सभी दुल्हनों ने घर में रखे कैश और जेवर लेकर फरार हो गईं। अब तक चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। जिसमें से तीन इगलास और एक सासनीगेट थाने में है। वहीं, दुल्हनों के साथ बिचौलियों को भी नामदज किया गया है। 9, 10 और 11 अक्तूबर को इलगास थाना क्षेत्र में 12 शादियां हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिचौलियों ने शादी कराने के एवज में एक से डेढ़ लाख तक का कमीशन लिया और सभी युवतियां बिहार से अलीगढ़ आईं। कैलाश नगर के रहने वाले वीर सिंह ने बेटे प्रेमवीर का विवाह मनीषा से तय हो किया था। करवाचौथ वाले दिन शुक्रवार को हाथरस में कोर्ट मैरिज की थी। मनीषा के आधार कार्ड पर बिहार के जिला रोहताश के ग...